Funny Status in Hindi | फनी स्टेटस
Funny Status in Hindi
आजकल के बच्चों को गर्मी लगे तो मां – बाप शिमला मनाली ले जाते हैं,
एक हम थे हमें तो टकला करवा देते थे😂😂
ये जो लोग कहते है ना शरीर से नही आत्मा से प्रेम करो,
बेटा अगर किसी दिन दिख गई ना तो तांत्रिक ढूढते फिरेंगे फिर😂😂
जिंदगी में जब कुछ अच्छा नहीं चल रहा हो,
तो DP ही बदल ले nice DP सुनकर अच्छा लगेगा😂😂
लड़का चाहे कितना भी अनपढ़ क्यों ना हो…
लड़की की फोटो पर nice pic लिख ही देता है…!!!😂😂
Funny status
जब कभी आपका कोई मित्र,
रिश्तेदार कॉल करके यह कहे कि बहुत दिन हो गए तुमसे बात किये हुए,
सोचा हाल – चाल जान लेता हूँ तो समझिए कि उसने अपनी जान – पहचान में उधार के लिए हर जगह ट्राई कर लिया,
अब वो तुम्हे दाना डालेगा😂😂
जज पप्पू से घर मे मालिक के रहते हुए तूने चोरी कैसे की…?
पप्पू : जज साहब, आपकी अच्छी नौकरी है , अच्छी तनख्वाह, आप ये सब सीख कर क्या करोगे…!!
जज साहब : डाल दो साले को जेल में…!😂😂
मोहब्बत की आखरी मंजिल Block List😂😂
Funny status joke
खुद कि बेटी 10 वी फेल…
और लड़का इन्हें सरकारी नौकरी वाला चाहिए😂😂
बच्चे हैं शैतानी नही करेंगे तो क्या करेंगे,
ये बात सिर्फ मेहमान के बच्चों के लिए होती हैं😏😂
तुम्हे किसी ने अगर टच भी किया तो उसे हम देख लेंगे,
ऐसे बोलकर ऐन धुनाई के टाइम गायब होने वाले दोस्त,
सिर्फ गली मोहल्ले मे ही नहीं होते !!!
NATO में भी होते है😂😂
अगर माँ कहे Mobile रख दो तो रख दिया करो…
क्योंकि माँ के पैरों में जन्नत के साथ साथ चप्पल भी होती है..😂😂
Funny status lines
इलेक्ट्रिक स्कूटी वालों और कुछ नही तो कम से कम 1 घण्टी ही लटका लो इसमें साइड से सरर्रर्र..
करके निकल जाते हो और कानों कान खबर नही होती😕😈
दिल के मरीज हॉस्पिटल से ज्यादा Instagram पे मिलते हैं…😂
कभी कभी मन करता है कि इस instagram से भाग जाऊँ,
पर अकेले नही किसी को लेकर…😂
मुझे वो टीचर अच्छे लगते थे,
जो पढ़ाते पढ़ाते अपने किस्से सुनाने लगते थे😂
फनी स्टेटस
खुद कि बेटी 10 वी फेल…
और लड़का इन्हें सरकारी नौकरी वाला चाहिए😂😂
बच्चे हैं शैतानी नही करेंगे तो क्या करेंगे,
ये बात सिर्फ मेहमान के बच्चों के लिए होती हैं😏😂
लोग Congrats सिर्फ इसलिए लिखते हैं,
क्योंकि उन्हें Kongrechuleson कि स्पेलिंग नहीं आती…😃
सही बोला ना😂
फनी स्टेटस लाइन्स
बंदा बीमार हो तो दवाई इतना असर न करती,
जितना जानू का Ummaahh💋 वाला मैसेज असर करता है😂😂
Arz Kia hai
Dil hai saccha aur dimag hai kaccha.
Tumhare message nahi aa rhe kya baat hai baccha…😂
औरत की जुल्फों पर आदमी बहुत कसीदे पढ़ता है,
शायरी करता है, धरती चाँद एक कर देता है लेकिन, उसका एक बाल खाने में बर्दाश्त नहीं कर पाता है…😂😂
फनी स्टेटस हिंदी
जहाँ रखा था सूखने को तुमने दुपट्टा अपना,
वो नीम की डाली आज चॉकलेट जैसी मीठी हो गयी…
किसी को पटाने के लिए इतना ठीक रहेगा या और लंबी फेंके…😂😜
हमारे जमाने में पैरेंट्स टीचर मीटिंग नहीं होती थी,
मास्टर साहब खुद घर पर आकर चाय पीते थे और कुटवा कर जाते थे…😕😂
Funny status messages
बाकी बातें बाद में पहले यह बताओ,
तुम्हारी गली में आइस्क्रीम वाला आना शुरू हो गया है क्या?😂
पास में बैठा व्यक्ति अगर आपके मोबाइल झाँकता हो तो टाइप करें- आ अंदर घुस जा कुत्ते😜😂
सबको खुश रखने की कोशिश मत करो… क्योकि आप इंसान हो कोई अनारकली नही…😂😂
ऐसे ही सिंगल नही हूं मैं,
जरूर किसी ने टोना टोटका करा रखा है…😜😜
सुबह का ब्लॉक हुआ शाम को अनब्लॉक हो जाये,
तो उसे ब्रेकअप नही कहते उसे मोहब्बत का इंटरवल कहते है😂😂
Fb funny status Hindi
अगर वो तमको गाली देते हुए भी क्यूट लग रही है,
तो बेटा तुम बर्बाद हो चुके हो😂😂
दो चीजे इंसान को अहंकारी बना देती हैं…
एक पैसा और
दुसरा खुबसुरती…
शुक्र है भगवान का…मेरे पास दोनो ही नहीं है😜😜
झूठी कसम खाने से अगर कोई मरता तो,
तो भारत में कोई प्रेमी बचता ही नही
छोटी छोटी बातों पे “बाबू खाओ मेरी कसम”😜😜