बड़ा अफसर ( हवलदार को डॉटते हुए ) क्या तुम चोर को पकड़ने के लिए उस मकान में घुस नहीं सकते थे ?
हवलदार - जी घुस सकता था , लेकिन बाहर लिखा हुआ था - अन्दर आना मना है ।😂😂
teacher vs student jokes
अध्यापक (बच्चों से) - बच्चों मैंने चोरी की। इस वाक्य को भविष्यकाल में परिवर्तित करो! एक बच्चा - सर, आप जेल जायेंगे ।😂😂
silly Hindi jokes
शिक्षक - राजू संसार में सबसे अधिक लाभदायक जानवर कौन सा है ?
राजू - मुर्गा ।
शिक्षक - कैसे ?
राजू जी , हम उसे पैदा होने से पहले भी खा सकते हैं और बाद में भी ।😂😂
हिंदी जोक्स चुटकले
एक मित्र - यदि मैं तुम्हारे सारे रूपये दिखाऊं तो तुम मुझे क्या दोगे ?
दूसरा मित्र - कुएं में धक्का ।😂😂
Hindi jokes latest new
Socho Agar Doctors Film Banate Toh Title Kya Hota?
1. Kabhi Khansi Kabhi Jukam
2. Kaho Na Bukhaar Hai,
3. TB no. 1
4. Kal Patient Ho Na Ho,
5. Hum Blood De Chuke Sanam.😂😂
Hindi Jokes Hindi Mai
एक अंग्रेज (एक आदमी से)- तुम्हारी मूंछ कितनी सुन्दर है। हम तुम्हारी मूंछ के बदले पांच सौ रुपये देगा ।
आदमी अपने सिर के बाल पैक कर अंग्रेज को दे देता है ।
अंग्रेज गुस्से से - धोखा हम तुमसे मूंछ मांगा था सिर का बाल नहीं ।
आदमी मुस्करा कर - माल हमेशा गोदाम से ही दिया जाता है । शोरूम से नहीं ।😂😂
Hindi jokes and SMS
अध्यापक (लड़के के पिता से) - श्रीमान जी यह आपका लड़का कक्षा में सबसे कमजोर है । पिता - भगवान की दया से घर में दो - दो गाय है । दूध घी की कमी नहीं । फिर भी मालूम नहीं कि यह कमजोर क्यों हैं ?😂😂
Long jokes in Hindi for whatsapp
एक बार एक व्यक्ति ने अपने मित्र के लड़के की शादी के लिए रिश्ता करवाया । शादी की तिथि तय हो गई । शादी वाले दिन जब लड़के ने लड़की की ओर देखा तो वह रिश्ता बात कराने वाले व्यक्ति को डॉटने लगा ।
तुम तो कहते थे कि लड़की बहुत सुन्दर है यह तो बहुत बदसूरत है ।
वह व्यक्ति बोला - जनाब धीरे क्यों फुसफुसा रहे हो । लड़की बहरी भी है । जरा जोर से बोलिए । कोई फर्क नहीं पड़ेगा ।😂😂
teacher student jokes
Teacher ( Class Me) = Agar sacche Dil Se Bhagwan Ki Prathna Ki Jaye Toh Woh Poori Hoti Hai.
Student = Rehne Do Sir, Agar Aisa Hota Toh Aaj Aap Mere Sasur Ji Hote...😂😂
Funny chutkule in Hindi latest
तीन व्यक्ति अपनी तारीफ के पुल बांध रहे थे ।
पहला - मैं लखपति हूं
दूसरा - मैं करोड़पति हूं ।
तीसरा मैं अपनी पत्नी का पति हूं ।😂😂
Images of funny Hindi jokes
चोर - हुजूर मुझे रिहा कर दीजिए ।
जज - क्यों क्या यह तुम्हारी पहली चोरी है ।
चोर - जी नहीं , मैं तो अक्सर चोरी करता और जेल जाता रहता हूं परन्तु यह मेरे वकील साहब का पहला मुकदमा है।😂😂
Funny chutkule in Hindi
गांव के ठाकुर को तू तूकारे से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं था । एक दिन वह बाढ़ में बहने लगा ।
चरवाहे की बीबी चीखी - बचा रे बापड़ों ठाकुर पानी में डूब रियो है , रामू बचा बचा ।
यह सुनकर ठाकुर गुर्राया रामू जरा अपनी बीबी को बोलने की तमीज सिखा ।
रामू - यह तो गवार है हुजूर ! आपतो बहो - बहो।😂😂
Very Very Very Very funny jokes
एक डॉक्टर मरीज को ऑपरेशन टेबल पर लिटाकर बेहोशी का इंजेक्शन तैयार कर रहा था ।
इतने में मरीज उठकर बैठ गया और पास में टंगी अपनी पेंट में से रूपये निकालकर गिनने लगा ।
यह देखकर डॉक्टर बोला - रहने दो पैसे ऑपरेशन के बाद देना
मरीज बोला - पैसे कौन दे रहा है मैं तो अपने पैसे गिन रहा हूं।😂😂
Funny jokes on friends
Ae Dost Tu Bhi Likha Kar Shayari,
Meri Tarah Tera Bhi Naam Ho Jayega,
Log Fekenge Ande - Tamatar,
Toh Shaam Ki Subzi Ka Intezam Ho Jayega😂😂
Social Plugin